अगले 12 घंटे चक्रवात ‘यास’ के लिए अहम, झारखंड में हाई अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021
Cyclone

ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद चक्रवात तूफ़ान यास अब झारखंड की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान अगले 12 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा. जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. जानकारी के अनुसार, यास फ़िलहाल झारखंड में दस्तक दे चूका है. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार, यास तूफान कमजोर कर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. गुरुवार रात यह दक्षिण झारखंड और उससे सटे ओडिशा के पास था. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि झारखंड को अभी हाई अलर्ट पर रखा गया है और 15 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लगातार राहत कार्य जारी है. खबर है कि इस तूफान ने करीब 8 लाख लोगों को प्रभावित किया है.