भोपाल में दुर्गा विसर्जन पर 3 दिन भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद, कई मार्ग होंगे डायवर्ट, देखें नया रूट प्लान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: October 2, 2025

नवरात्रि और दशहरा पर्व के बीच भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां जोरों पर हैं। हजारों की संख्या में होने वाले विसर्जन और चल समारोह को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। केवल इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस और दमकल को छूट दी गई है।

तीन दिन तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था


2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने शहर के 18 से अधिक घाटों को चिन्हित किया है, जिनमें प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ घाट और हथाईखेड़ा डेम प्रमुख हैं। छोटे-छोटे जुलूसों के जरिए विसर्जन की व्यवस्था की जाएगी ताकि भीड़ और यातायात पर दबाव न बढ़े।

3 अक्टूबर को निकलेगा मुख्य चल समारोह

भोपाल का सबसे बड़ा और भव्य दुर्गा विसर्जन चल समारोह 3 अक्टूबर को शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा। यह जुलूस शहर के कई प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कमलापति घाट तक पहुंचेगा। मार्ग इस प्रकार रहेगा – भारत टॉकीज → इतवारा चौराहा → गणेश चौक (मंगलवारा) → गल्ला मंडी → छोटे भैया चौराहा → जनकपुरी → जुमेराती → पुराना पोस्ट ऑफिस → सिंधी मार्केट → पीरगेट → मोती मस्जिद → रेतघाट → कमला पार्क → कमलापति घाट। इसके अलावा कुछ झांकियां पॉलिटेक्निक चौराहा → डिपो चौराहा → भदभदा तिराहा → प्रेमपुरा घाट के रास्ते विसर्जन स्थल तक जाएंगी।

किन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक बंद

चल समारोह के दौरान कई क्षेत्रों में यातायात को रोक दिया जाएगा।
• 3 अक्टूबर शाम 7 बजे से भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड और भोपाल टॉकीज मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे।
• शाम 6 बजे से मंगलवारा, जुमेराती और पुरानी सब्ज़ी मंडी से घोड़ा नक्कास और नादरा बस स्टैंड की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
• रात 8 बजे के बाद इस्लामी गेट और सिंधी कॉलोनी से अग्रवाल धर्मशाला तक सीमित आवाजाही होगी।
• अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहनों को संगम टॉकीज तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है।
• रॉयल मार्केट से आने वाला ट्रैफिक तीन मोहरा और शाहजहांनाबाद थाना के सामने से होते हुए नादरा बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
• भारत माता चौराहा की ओर आने वाले वाहनों को IIFM – नेहरू नगर – मैनिट चौराहा मार्ग से गुजारा जाएगा।
• इंदौर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को लालघाटी, गांधी नगर और नया बायपास के रास्ते भेजा जाएगा।

बैरागढ़ और खजूरी की अलग व्यवस्था

2 और 3 अक्टूबर को बैरागढ़ और खजूरी क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सीहोर रोड स्थित बैरागढ़ घाट पर होगा। इस दौरान इंदौर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा और नया बायपास होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए खास इंतजाम

चल समारोह के कारण भारत टॉकीज चौराहा पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी और न्यू मार्केट मार्ग से होकर जाना होगा। बोगदा पुल से भारत टॉकीज की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा।

सुरक्षा और पुलिस बंदोबस्त

प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में पुलिस बल की विशेष तैनाती की है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए डायवर्ट रूट्स का पालन करें और विसर्जन जुलूस के दौरान धैर्य बनाए रखें।