दिल्ली की सड़कों पर लगा भीषण जाम, फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रस्ते हुए बंद

Mohit
Published on:

स्वतंत्रता दिवस को आने में सिर्फ दो ही बाकी है और देश की राजधानी दिल्ली में अभी से भीड़ सड़कों पर उमड़ गई है. वहीं दिल्ली में हर जगह सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है, ऐसे में दिल्ली (Delhi) के कई इलाके आज बंद हैं और कई जगह पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति है, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी जाम है.

दिल्ली की बॉर्डर की लगातार चेकिंग चल रही है. गौतमबुद्ध नगर में भी ट्रैफिक रूट में बदलाव के कारण जाम लग गया.ऐसे में दिल्ली से आने वाले और दिल्ली जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है. यहां चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही दिल्ली-नोएडा के बड़े बॉर्डर पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया था.