मध्यप्रदेश में मानसून अब धीरे-धीरे अलविदा कह रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा के आसार अधिक हैं। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना बन गया। वहीं, आज धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग से मानसून की विदाई
प्रदेश के कई इलाकों में मानसून लगभग पूरी तरह से पीछे हट चुका है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों से मानसून की विदाई हो गई है। इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी अब बारिश की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में अब शरद ऋतु का असर साफ नजर आने लगेगा।
कई जिलों में जारी है बारिश का सिलसिला
हालांकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी थमा नहीं है। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बालाघाट और नर्मदापुरम के पचमढ़ी क्षेत्र में लगातार बरसात का असर देखा जा रहा है। शुक्रवार को पचमढ़ी में आधा इंच से ज्यादा पानी दर्ज किया गया, जिससे यहां के तापमान में गिरावट आई और ठंडक का एहसास हुआ।
अगले दिनों में बने रहेंगे बारिश के हालात
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। विशेष रूप से मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, जिन जिलों से मानसून विदा हो चुका है, वहां अब मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।