मध्यप्रदेश के इन 9 जिलों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:

देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं मध्यप्रदेश में भी बारिश का कहर बरपना शुरू हो गया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटो में प्रदेश के नौ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इसके साथ-साथ भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि “अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। इसी के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक रतलाम में 74, सतना में 54, मलाजखंड में 46.2, खंडवा में 43, रायसेन में 37.2, रीवा में 31.6, बैतूल में 23.4, होशंगाबाद में 20.4, भोपाल में 12.2, दतिया में 9.4, टीकमगढ़ में आठ, धार में 7.5, सीधी 6.8, खजुराहो में 6.2, नौगांव में 5.8, पचमढ़ी, उज्जैन, मंडला में पांच, खरगोन में 4.5, ग्वालियर में 3.7, गुना में तीन, इंदौर में 2.7, सागर में 2.2, उमरिया में 2.1, छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर बारिश हुई.”