MP के छह जिलों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 6, 2021
MP Weather Update

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के छह जिलों में मौसम विभाग ने भारी से अधिक बारिश की आशंका जताई है. इस जानकारी के साथ विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि “प्रदेश के 6 जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना एवं अशोकनगर में आगामी 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन छह जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है.”

साहा ने बताया कि “इसके अलावा, प्रदेश के 17 जिलों श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाडी और सागर में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन 17 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश का अनुमान है. साहा ने बताया कि ये दोनों अलर्ट बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक प्रभावी रहेंगे.”