MP News: मध्यप्रदेश में जारी रहेगा तेज बारिश का कहर, इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 14, 2021
MP Weather Update

देशभर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मध्यप्रदेश में अभी तक सामान्य से करीब छह फीसदी कम बारिश हुई है. प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से 20 से लेकर 43 फीसद तक कम वर्षा हुई है. हालांकि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बने चार शक्तिशाली वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार से मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अच्छी बारिश का दौर दो-तीन दिन तक बना रह सकता है. इससे सितंबर माह में प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा होने की भी उम्मीद है.

मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं. विशेषकर भोपाल, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक होशंगाबाद में 45, भोपाल (एयरपोर्ट) में 31.2, पचमढ़ी में 24, दतिया में 22.8, भोपाल में 22.4, सीधी में 20.2, मलाजखंड में 13.4, रतलाम में सात, सतना में पांच, रीवा में 4.4, उमरिया में 4.2, छिंदवाड़ा में चार, जबलपुर में 3.5, सिवनी में 3.2, नरसिंहपुर में दो, खजुराहो में दो, नौगांव में 1.6, मंडला में 1.2, इंदौर में एक मिलीमीटर बारिश हुई.