MP, गुजरात समेत इन पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 16, 2021
Raining

देशभर में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने पांच राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश की संभावना है. यह सिलसिला 17 और 18 सितंबर तक जारी रह सकती है. वहीं 18 सितंबर से पूर्वी भारत में फिर से भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि 17 सितंबर तक गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, आज यानी गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मध्‍यम बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.