अगले एक हफ्ते तक इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 24, 2021
MP Weather Update

मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने का असर अब मौसम पर साफ तौर पर दिखाई पड़ने लगा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति धीमी रहने की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्‍यों को बारिश के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. एक अनुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्‍ली में मानूसन के अगले सात दिन और देर से पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा, हवा की गति को देखते ही कहा जा सकता है कि जिस तरह का पूर्वानुमान पहले लगाया गया था इस समय वह बारिश के लिए किसी भी तरीके से अनुकूल स्थिति का संकेत नहीं देते हैं. आईएमडी ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि पश्चिमी हवाओं का असर मानसून पर 23 जून तक बना रह सकता है. यहीं कारण है कि राजस्थान, पंजाब के शेष हिस्से, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान मानसून नहीं पहुंचने के आसार हैं.

अगले एक हफ्ते तक इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ और बिहार के अधिकांश हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के अधिकांश क्षेत्रों में भी अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश हो सकती है.