उज्जैन में ‘गर्मी’ ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, भीषण गर्मी से पिघला सड़क का डामर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2024

Ujjain Weather Update 2024 : मध्यप्रदेश में इन दिनों सूरज आसमान से आग उगल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उज्जैन में गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहां इतनी तेज गर्मी है कि सडकों का डामर तक पिघलने लगा है.

उज्जैनवासियों का कहना है कि शहर में ऐसी गर्मी करीब 14 साल पहले देखने को मिली थी, जो 2024 में जानलेवा गर्मी की तरह कहर बरपा रही है. गौरतलब है कि एमपी में इस साल गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. कई जगहों पर तो भीषण गर्मी के चलते कई लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है.

‘गर्मी’ के साथ कई जिलों में बारिश

हालांकि एमपी में गर्मी के साथ-साथ कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिल रही है. बीतें दिन यानी कल रविवार को एमपी के कई जिलों में तेज हवा आंधी के साथ ही बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद कई इलाकों में रहवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार एमपी में कई जगहों पर हलकी बूंदाबांदी के साथ ही बारिश के आसार भी बने हुए है.

आधे एमपी में ‘लू’ का अलर्ट जारी

गौरतलब है कि तेज गर्मी के चलते मौसम विभाग ने आधे एमपी में ‘लू’ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. क्योंकि इस साल पड़ने वाली ये गर्मी जानलेवा है. कई जगहों पर लोग गर्मी के चलते अपनी जान गंवा चुके है, तो कई लोग बिमारियों का सामना कर रहे है.