उज्जैन में दिलदहला देने वाला मामला, पिता सहीत 3 मासुमों की गई जान

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 17, 2022

मध्यप्रदेश के उज्जैन से दर्दनाक हादसा सामने आया हैं। यहां नई खेड़ी रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिता सहित तीन बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।


मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है। हादसा उज्जैन में बड़ा नागदा रेल लाइन पर हुआ है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शवों को रेस्क्यू कर रेलवे ट्रैक से हटाने में जुट गई है, जिससे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके।

Also Read : इंदौर : मलाईदार विभागों को लेकर भी एम आई सी में होगी उठापटक

उज्जैन के नई खेड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। पिता सहित तीन बच्चों की एक साथ ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसा नागदा रेल लाइन पर हुआ है। हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है।

क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

ट्रेन से कटने से एक बच्चे का शव क्षत-विक्षत हो गया जिसके चलते इलाके सनसनी फैल गई है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस आत्महत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। शवों का रेस्क्यू कर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया गया है।