व्यापारियों की सुनी गई पुकार,सोमवार से शनिवार तक खुल सकेगा बाजार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 24, 2020
manish singh

इंदौर: प्रशासन ने व्यापारियों की पीड़ा सुनने के बाद अपना निर्णय बदल लिया है। ये निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आकस्मिक बैठक में लिया गया। प्रदेश लके 29 गांव और जाने-2 में सोमवार से 6 दिन 12 घंटे खुल सकेंगे बाजार। साथ ही अब लेफ्ट राइट का सिस्टम भी ख़तम हुआ, साथ ही खोमचे और ठेले वालों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी।

अब सिर्फ इंदौर में रविवार को होगा लॉकडाउन। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा,”नियम न मानने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही, फ़िलहाल 56 दुकानें में शक्ति जारी रहेगी।” कलेक्टर का कहना है कि मध्य क्षेत्र पर रहेगी पूर्व की तरह सख्ती, लेफ्ट राईट ही चलेगा बाजार।