MP News : ध्वजारोहण के दौरान धड़ाम से मंच पर गिरे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम, अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 15, 2023

MP News : आज देश आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मन रहा है. इस बिच रायसेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रायसेन शहर के स्थानीय होमगार्ड परेड ग्राउंड पर 15 अगस्त के मौके पर हो रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी मंच पर धड़ाम से गिर पड़े. इस दौरान उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में चैकअप के लिए ले जाया गया और भर्ती किया गया.


जानकारी के मुताबिक रायसेन में हो रहे ध्वजारोहण और मुख्यमंत्री के वचन का वाचन करने के बाद अचानक मंच पर स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह चक्कर खा कर मंच पर गिर गए. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री की अचानक तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही उनकी पत्नी नीरा चौधरी रोने लगी. उसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें पानी पिलाया और वह होश में आकर खड़े हो गए. लेकिन थोड़ी देर मंच पर खड़े होने के बाद वह एक बार फिर अचानक गिर पड़े.

MP News : ध्वजारोहण के दौरान धड़ाम से मंच पर गिरे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम, अस्पताल में भर्ती

हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बाद में उन्हें भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया. उसके बाद मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि “हाइपोग्लाइस की वजह से स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम को चक्कर आए थे. फिलहाल उनका बीपी (BP)नार्मल है कुछ समय आराम करने के बाद उपचार मिलने पर वह खुद चलकर बाहर चलकर सबके सामने आ जाएंगे.