हरियाणा की अंतिम पंघाल ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड, U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 19, 2023

Under-20 World Wrestling Championship : हरियाणा की अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। बता दे कि, उन्होंने अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता लिया है। और वे अब दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। अंतिम पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हरा कर गोल्ड अपने नाम किया हैं। पिछले साल अंतिम जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उसके बाद वे अब सीनियर स्तर पर भी खेलती हैं।

वहीं सविता ने भी 62 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने विश्व चैंपियनशिप में टीम खिताब अपने नाम किया है। दरअसल गुरुवार को प्रिया मलिक ने 76 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था।

हरियाणा की अंतिम पंघाल ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड, U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

तीन गोल्ड समेत भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कुल सात पदक अपने नाम किए हैं। इनमें अंतिम कुंडू ने 65 किलो वर्ग में सिल्वर और रीना 57 किग्रा, आरजू 68 किग्रा और हर्षिता 72 किग्रा ने सिल्वर मेडल जीता है।

अंतिम पंघाल ने अपनी यूक्रेनी प्रतिद्वंदी मारिया येफ्रेमोवा पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की। रिंग मे उनका दबदबा इतना था कि वे पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो अंक ही गंवा पाईं। विश्व अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप 2023 जॉर्डन के अम्मान इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 से 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है।