Haryana Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43 फीसदी बच्चे पास, ऐसे करें चेक

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 16, 2023

नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने आज हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्‍टूडेंट्स टॉपर बने हैं। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में तीन छात्रों को रैंक 1 मिला है। तीनों को 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं।

बता दें कि, बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है। हरियाणा बोर्ड 10वीं में इस बार फिर से लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं।

Also Read – Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

इस बार हिमेश, वर्षा और सोनू ने टॉप किया है। तीनों को 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि, इस साल कुल 2,96,329 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इस साल 69.81 फीसदी छात्राएं और 61.41 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।