Indore News : क्षत्राणियों का हरियाली महोत्सव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 2, 2024

Indore News : राठौर क्षत्राणी सोशल ग्रुप द्वारा, इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प हेतु, लालबाग परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। सभी क्षत्राणियों ने पौधे लगाए और पौधे लगाकर संकल्प लिया कि एक सदस्य एक पेड़, सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम, वृक्ष है तो हम हैं। वृक्ष है तो कल है। आगामी 14 जुलाई को 51 लाख पौधे लगाने के संकल्प को लेकर भी क्षत्राणियों द्वारा तैयारी की जा रही है।


Indore News : क्षत्राणियों का हरियाली महोत्सव

गौरतलब है कि पेड़ कटने की वजह से शहर की हरियाली कम हो रही है। इसके साथ ही गर्मी में तापमान अलग बढ़ रहा है। इसे देखते हुए इस बार बरसात में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिया।

संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे इंदौर जिले में 51 लाख पौधे लगेंगे, जिसमें से 15 लाख पौधे शहर में लगाए जाएंगे। इन 15 लाख पौधों में से 11 लाख पौधे रेवती रेंज पर लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड 14 जुलाई को मनाया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे, जिनके इंदौर आने पर तैयारी में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अफसर लग गए है। इसके साथ ही गृह मंत्री शाह जहां-जहां जाएंगे, वहां पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम अभी से शुरू हो गया है।