हरिद्वार में गिरी आकाशीय बिजली, हर की पैड़ी के पास ढही दीवार

Akanksha
Published on:

उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम विभाग लगातार बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। इसी बीच हरिद्वार में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। हरिद्वार की मशहूर हर की पैड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां बिजली गिरने से पूरी दीवार गिर गई और पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया।

सोमवार देर रात को हरिद्वार में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे हर की पैड़ी पर 80 फीट की दीवार गिर गई। ये हादसा हर की पैड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ। हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई।

इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी भी हर की पैड़ी पहुंचे, उन्होंने यहां के हालात का जायजा लिया। अब स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है और पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा।