असम में हैंगिंग ब्रिज टूटने से मचा हड़कंप, हादसे में 30 छात्र हुए घायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 5, 2021

असम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक पुल टूट गया है, जिसमें 30 छात्र घायल हो गए. असम के करीमगंज जिले में इस हैंगिंग ब्रिज के टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था. सोमवार को जिस वक्त हैंगिंग ब्रिज टूटा तब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे. हादसा करीमगंज के राताबारी विधानसभा में पड़ने वाले चेरागिक इलाके में हुआ.


जानकारी के मुताबिक, हैंगिंग ब्रिज असम में सिंगला नदी के ऊपर बना है. पिछले कई सालों से छात्र और आम नागरिक स्कूल और बाकी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.