ग्वालियर: कोरोना महामारी के चलते ग्वालियर का जयविलास म्यूजियम करीब दो साल से बंद है। बताया जा रहा है कि इस म्यूजियम को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। देश दुनिया के हजारो पर्यटक हर साल यहां आते हैं। ऐसे में जानकारी मिली है कि इस साल इस म्यूजियम को खोला जा रहा है। कहा जा रहा है कि 1 अगस्त से इस म्यूजियम को खोल दिया जाएगा। ऐसे में एक बार फिर यहां पर्यटक घूमने के लिए आ जा सकेंगे। बता दे, ये जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और सिंधिया राज परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मीडियाकर्मियों को दी।
![Gwalior: 1 अगस्त से खुलेगा जयविलास म्यूजियम, सिंधिया ने मीडियाकर्मियों को दी जानकारी 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/47a916b9-26c8-420d-85a2-c15e01a8f932.jpg)