ग्वालियर: स्वतंत्रता दिवस के लिए लग रहा था झंडा, क्रेन पलटने से तीन लोगों की हुई मौत

Mohit
Published:

ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां स्वतंत्रता दिवस के पहले एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक सरकारी बिल्डिंग पर झंडा लगाते समय क्रेन पलट गई, जिसके चलते तीन निगमकर्मियों की मौत हो गई है. साथ ही पांच लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

दरअसल, पोस्ट ऑफिस की एक बिल्डिंग पर नगर निगम की टीम द्वारा झंडा लगाया जा रहा था. इस दौरान क्रेन मशीन टूट गई, जिसकी चपेट में आकर दो निगमकर्मियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 60 फीट की उंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा है.