जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2020
encounter in JK

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों पर प्रहार जारी है। शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके रणवीरगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया है. मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान को पैर में गोली लगी है।

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल

एक अधिकारी ने बताया कि सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और अन्य अर्धसैनिक बलों की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन में लगी है। सुरक्षा बलों को इस इलाक में आतंकियों के छुपने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया।

सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों को घेरकर सरेंडर करने को कहा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना की कार्रवाई में पहले एक आतंकी मारा गया। कुछ ही देर में सेना ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया। लाके में भारी गोलीबारी सुनी जा रही है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।