प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का किया उद्घाटन, जानें क्यों बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Suruchi
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 17 दिसंबर को गुजरात के शहर सूरत में बने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम भूपेंद्र पटल भी रहे मौजूद। इस कॉम्प्लेक्स को सूरत डायमंड बोर्स (SDB) बिल्डिंग के नाम से जाना जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। ये विश्व की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है। इसमें 4500 से अधिक दफ्तर हैं।

3,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी है सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग। इकलौता सूरत दुनिया के 92% नेचुरल डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग करता है। यहां कच्चे हीरे के व्यापार से लेकर पॉलिश हीरे की बिक्री करने वाली कई कंपनियों का ऑफिस होगा। सूरत डायमंड बोर्स में करीब 1.5 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरू हुआ था। अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ। इस साल अगस्त में सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत के रूप में मान्यता दे दी गई थी।

सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग को दिल्ली बेस्ड आर्किटेक्ट सोनाली और मनित रस्तोगी ने डिजाइन किया है। मनित रस्तोगी ने बिल्डिंग के स्ट्रक्चर और इस बनाने की चुनौती पर कहा- बिल्डिंग को बनाने की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि एक ऐसी इमारत कैसे डिजाइन की जाए जिसमें लगभग 65,000 लोग आ-जा सकें। 65,000 लोग एक फुटबॉल स्टेडियम की तरह हैं। इसे काफी हाई सिक्योरिटी जोन प्रदान किया गया है। साथ ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया है।