गुजरात: सूरत के कपड़ा मिल में लगी भीषण आज, दो दमकलकर्मी घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 1, 2021

सूरत। गुजरात के सूरत से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां कपडे के एक मिल में आग लगने की घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गए। वहीं एक अधिकारी ने जानकारी सांझा करते हुए इस घटना के बारे में बताया। साथ ही दक्षिणी क्षेत्र के संभागीय अधिकारी (अग्निशमन) राजू गायकवाड ने बताया कि सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर स्थित एक कारखाने में आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी थी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि, ‘फैक्ट्री के अंदर 12 से अधिक कर्मी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने में इस्तेमाल यंत्र में विस्फोट होने से हमारे दो दमकल कर्मी घायल हो गए।’

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक कर्मी की हड्डी टूट गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।