गुजरात: शिक्षकों के लिए त्यौहार का तोहफा, 21 दिन तक मिलेगी दीपावली की छुट्टी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 21, 2020

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने शिक्षकों को त्योहारों पर तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने शिक्षकों को 21 दिन की दिवाली छुट्टी देने का फैसला किया है। इस फैसले का प्रदेश शिक्षकों ने स्वागत किया। साथ ही प्रदेश सरकार ने यह साफ़ किया है कि, इसके बाद ही परीक्षा हो सकेंगे। यह छुट्टी आगामी 29 अक्टूबर से 18 नवंबर तक जारी रहेगा।

वही, सरकार ने इससे पहले दिवाली तक स्कूलों को बंद का ऐलान भी किया गया था। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा हर साल जारी किये जाने वाले कैलेंडर अब तक तैयार नहीं हो सके है। लेकिन सरकार स्कूल खोलने के लिये जल्द ही एसओपी भी घोषित करेगी।

जिसमें विस्तार से नए माहौल में क्लास रूम में छात्रों को बिठाने, सोशल डिस्टेंस का पालन और एक दिन में कितने छात्रों को बुलाया जाए-इस पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके लिये ऑड-ईवन फॉर्मूले का भी उपयोग किया जा सकता है।