गुजरात: 24 घंटे में और भी ज्यादा ताकतवर होगा चक्रवात तूफ़ान, 1.5 लाख लोगों को किया गया शिफ्ट

Mohit
Published on:

चक्रवात तूफ़ान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफ़ान आज यानी सोमवार को करीब तीन बजे गुजरात के तट से टकरा जाएगा। जिसके बाद यह शाम छह बजे तक स्थिर रह सकता है. इस दौरान उसकी गति 175 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि तूफान के अलर्ट के बाद मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के कोविड सेंटर से 500 मरीजों को दूसरी कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. वहीं करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को तूफ़ान के चलते सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने तूफ़ान को लेकर बड़ी चेतावनी यह दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है. 18 मई की सुबह तक चक्रवात तौकते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.

दूसरी ओर मुंबई में कल से इसका असर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा यहां टीकाकरण अभियान भी रोक दिया गया है. वहीं गुजरात के सोमनाथ और द्वारका तट पर भी खतरा मंडरा रहा है. एनडीआरएफ की तैनात की गई है.