गुजरात: कपड़ों के गोदाम में लगी आग, 9 की मौत बाकि की हालत गंभीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 4, 2020

गुजरात: अहमदाबाद में हाल ही में एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई है जिसके चलते 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। आपको बता दे, ये आग एक बिल्डिंग में लगी है। वहां ऐसा धमाका हुआ जिसकी वजह से बिल्डिंग की छत ही गिर गई। बताया जा रहा है कि 5 लोग मलबे में दबे हुए है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। वहीं एम्बुलेंस और पुलिस भी सुचना मिलते ही पहुँच गई। अभी वह बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, ये आग नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी है। दमकल विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। घटना में 6 लोगों को बचाया गया है, जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।