गुजरात: जामनगर में बड़ा हादसा,बिल्डिंग ढहने से एक बच्चे समेत चार की मौत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 23, 2023

गुजरात के जामनगर में आज बड़ा हादसा हो गया खबर मिली है कि साधना कॉलोनी क्षेत्र में एक दो मंजिला बिल्डिंग धड़ाम से गिर पड़ी। जानकारी मिली है कि इस घटना में 7 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सरकारी तंत्र फौरन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। साथ ही जानकारी मिली है कि बचाव दल ने फ़िलहाल 4 लोगों को बचा लिया है। घटनास्थल पर बचाव और राहत का काम तेजी से चल रहा है।

4 लोगों की गई जान , फौरन अस्पताल पहुंची रिवाबा जडेजा

खबर के अनुसार इस हादसे में घायल 3 लोगों को अस्पताल के इलाज दौरान मौत हो गई इमारत के मलबे से रेस्क्यू करके बाकी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है इतना ही नहीं जामनगर से विधायक रीवाबा जडेजा भी घायलों से मिलने जीजी हॉस्पिटल पहुंची है।

 

स्थानीय सांसद पूनमबेन तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

स्थानीय सांसद पूनमबेन मॉडल मौके पर मौजूद हैं। सांसद पूनमबेन मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि जामनगर की साधना कॉलोनी की बिल्डिंग ढह गई। हमारे पास जो आंकड़ा उसमें लगभग आठ 9 लोग फंसे हुए थे जिसमें से लगभग 5 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सांसद ने साथ में यह भी कहा कि एक भी मिनट बर्बाद किए बिना बचाव कार्य जारी है पूरा स्थानीय प्रशासन इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।