MP में संपूर्ण लॉकडाउन का बढ़ता खौफ, शिवराज-सिंधिया के दौरे निरस्त

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 3, 2021

मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पुरे प्रदेश में ही शुक्रवार को 2777 नए मामले सामने आये है, लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाने में अब गुरेज नहीं करेगी, प्रदेश के दो बड़े नेताओं सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने राजनितिक दौरे निरस्त कर दिए है.


सीएम शिवराज चौहान ने पोहरी-मुंगावली और भोपाल के दौरे निरस्त करा दिए है जबकि सिंधिया ने अपने ३ और ४ अप्रैल को किये जाने वाले कार्यकम स्थगित कर दिए है, यह क्रार्यक्रम बड़े स्तर पर होना थे, संक्रमण की जटिलताओं से निपटने के लिए प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन कोविड पॉजिटिव के मामले काम होने का नाम नहीं ले रहे है

मध्यप्रदेश में कोरोना के अभी तक 3,00,834 मामले सामने आ चुके है, राज्य में पिछले 24 घंटो में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 4,024 हो चूकी है जो की सरकार के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है, इस कारण भी संपूर्ण लॉकडाउन के कयास लगाये जा रहे है.