
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरसअल, एमपी सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ा कर किसानों को बड़ी राहत दी है, इससे अब किसानों को 125 रुपए का बोनस मिलेगा. यानी गेंहू का समर्थन मूल्य जो अभी MSP- 2275 रुपए हैं, उसे 125 बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि आज मोहन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. इससे प्रदेश के लाखों किसानों को इसका लाभ और राहत मिलेगी. इस फैसले से किसानों के चेहरे पर ख़ुशी की साफ झलक दिखाई दे रही है. बता दे कि एमपी कैबिनेट में पास हुए इस प्रस्ताव में गेहूं का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान भी किया गया है.

30 हजार करोड़ का बजट पास
इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों को लेकर ब्रीफिंग की और कहा कि किसानों को खाद वितरण के लिए सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया. साथ ही समर्थन मूल्य पर ख़िरीदी के लिए 30 हज़ार करोड़ के बजट को अनुमति दी गई है. इसके अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा, कि MSP बढ़ाने के साथ ही किसानों को बोनस दिए जाने का फैसला भी इस बैठक में लिया गया है.