कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन का पूरा पैसा, यहां देखें पूरी जानकारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 28, 2024

Old Pension Scheme: देश में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किसी बड़ी मदद से कम नहीं है। ऐसे में पुराने पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब पुरानी पेंशन योजना के तहत पात्र पेंशनधारकों को पेंशन का पूरा पैसा मिलेगा।


दरअसल, यह एक ऐसी योजना है, जिसका लाभ देश के लाखों सरकारी कर्मचारी उठा रहे है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते है, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के बाद भी निर्धारित सैलरी का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाता है, जो उनके जीवित रहने तक के लिए मान्य होता है। तो आइयें जानते है किन-किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ..

सबसे पहले आपको बता दे कि यह एमपी नहीं बल्कि उत्तराखंड से जुडी हुई है, जिसमें उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने हेतु योजना बनाई जा रही है, जिसका विवरण विभाग द्वारा मांगा गया है।

पुरानी पेंशन के लिए पात्रताएं

  • इस योजना का लाभ उन उम्मीदवारों को मिल पायेगा, जो 2005 के पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर चयनित हुए है।
  • ऐसे शिक्षक जो 10 साल तक शिक्षकों के पद पर सेवा देने का कार्य पूरा कर लिया है और योजना का लाभ चाहते हैं वह इसमें अपना विवरण भेज सकते हैं।
  • 2005 के बाद नियुक्त हुए कोई भी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के पात्र नहीं होंगे।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ तक़रीबन 6 हजार से अधिक शिक्षकों को देने की योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए इन सभी शिक्षकों को निश्चित समय के दौरान अपना विवरण भेजना होगा। इस योजना के बाद से शिक्षकों के चेहरे खिल उठे है। फिलहाल इस योजना को लेकर शिक्षकों को जानकारी नहीं दी गई है। यह योजना शिक्षकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं होगी।

जल्द मिलेगा इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

बताया जा रहा है कि पेंशन पात्र सभी शिक्षक कर्मचारियों को निश्चित समय के दौरान अपना विवरण निदेशालय में भेजना जरुरी है, अगर उनके विवरण सफल पाए जाते है, तो पुरानी पेंशन योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिल सकेगा। हालांकि पुरानी पेंशन योजना का लाभ शुरू होने पर शिक्षकों की नई पेंशन योजना का लाभ बंद कर दिया जाएगा।