दादा तीन बार के CM, पत्नी IAS अफसर… बीजेपी ने हरियाणा में चर्चित भव्य बिश्नोई पर दूसरी बार जताया भरोसा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 9, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पर्टियां कमर कस ली है। जिसमें बीजेपी 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जिसमें हिसार की हाईप्रोफाइल सीट आदमपुर से एक बार भव्य बिश्नोई पर बीजेपी ने भरोषा जताया है। इससे पहले 2022 में आदमपुर सीट से उपचुनाव जीतकर भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने थे।

कौन हैं भव्य बिश्नोई?
बता दे भव्य बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते हैं. उनका जन्म जन्म 16 फरवरी 1993 को हुआ था. राजनीति में दादा की तरह उनका भी बड़ा रूतबा रहा है। भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई भी सांसद रहे हैं, इसके अलावा उनकी मां रेणुका बिश्‍नोई आदमपुर और हांसी सीट से विधायक रह चुकी हैं. हाल ही में भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से हुई थी. उन दिनों वे काफी ट्रेंड में भी रहे थे।

शादी बनी चर्चा का विषय
भव्य बिश्नोई की शादी देश भर में काफी ट्रेंड में रही है। उनकी शादी उदयपुर में हुई थी. वहीं दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रिसेप्शन हुआ था. जिसमें तीन राज्यों के लगभग 3 लाख लोगों को निमंत्रण दिया गया था। भव्य बिश्नोई की IAS पत्नी परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले की रहनी वाली हैं।

आदमपुर सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर भव्य बिश्नोई ने चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को मात दी थी. जय प्रकाश 51662 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वही भव्य को 67376 वोट मिले थे। और उन्होंने जीत हांसिल की थी।