तीन करोड़ रु में बनेगा खजराना गणेश मंदिर का भव्य द्वार, आज चढ़ाई गई गडर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 10, 2020

इंदौर : आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर रिंग रोड चौराहे पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है! उक्त निर्माण के अंतर्गत आज द्वार की गडर चढ़ाने का कार्य किया गया उक्त द्वार के निर्माण में लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च होगी जिसकी लंबाई लगभग 27 मीटर व ऊंचाई 12 मीटर है इसके सिंगल बीम का वेट 12 टन तथा यह द्वार लगभग 40 टन वजन का होगा इसको राजस्थान के पत्थरों से सुंदरता दी जावेगी ! खजराना मंदिर द्वार का कार्य पूर्ण होने के पश्चात इसकी लागत राशि का मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट सिटी नगर निगम इंदौर को उपलब्ध कराई जाएगी !