राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दी रंगपंचमी की शुभकामनाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 1, 2021

भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व रंगपंचमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि उल्लास और उमंग के इस त्यौहार को आनंद और सद्भावना के साथ मनाएँ।

श्रीमती पटेल ने कहा है कि महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए पर्व को कड़ी सावधानी के साथ मनाए। इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताई गई सावधानियों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भारतीय संस्कृति से जुड़े अनूठे त्यौहार से हमारी गौरवशाली सामाजिक समरसता और सौहार्द को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करें।