कृषि सुधार विधेयक बिल पर सरकार की बढ़ी मुश्किल, राज्यसभा में कल होगा पेश

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार विधेयक बिल पर विरोध अभी भी जारी है। ऐसे में इसे राज्यसभा से पास कराना केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

सरकार के इस बिल पर विपक्ष के साथ साथ महागठबंधन की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल भी विरोध कर रही है। ऐसे में सरकार को इस बिल को राज्यसभा में पास करवाना मुश्किल हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल रविवार को ये बिल राज्यसभा में आएगा। ऐसे में सरकार ने कृषि से जुड़े तीनों विधेयक को राज्यसभा से पास कराने के लिए हर तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है।

यहीं नहीं जानकारों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना और एनसीपी के नेताओ को भी बिल के पक्ष में आने के लिए फोन पर बात कर मनाया है। सरकार के पास इस बिल को लेकर जहां अपने ही विधायकों का साथ छुटता नजर आ रहा है।

ऐसे में सरकार को अब इसके लिए विपक्ष पर भी आश्रित रहना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सरकार के इस बिल के बाद अकाली दल की नेता औैर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।