सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे से रखेंगे बाहर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 31, 2021
Petrol-Diesel

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है बताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल को फिलहाल जीएसटी के दायरे से बाहर ही रखा जाएगा। इस बात की जानकारी सरकार ने लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब में दी है। बता दे, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए जीएसटी काउंसिल ने कोई सिफारिश नहीं की है। इस साल जुलाई तक देश में पेट्रोल की कीमतें 66 बार बढ़ीं हैं और केवल 6 बार कम की गई हैं। इसी तरह डीजल की कीमतें भी 63 बार बढ़ीं हैं और केवल 4 बार कम की गई हैं।