उच्च स्तरीय बैठक में सरकार का बड़ा फैसला, सितम्बर में इस दिन से खुलेंगे स्कूल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020
school open

पटना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में कोरोना ने बचने के लिए सभी स्कूलों में प्रतिबंद लगा दिया गया था। हालांकि बिहार में 28 सितंबर से शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी देदी है। फ़िलहाल कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के क्षेत्रों को स्कूल जाने की अनुमति है।

वही, जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया है कि कन्टेनमेंट जोन में जो स्कूल है जो फ़िलहाल बंद रहेंगे। हालांकि कन्टेनमेंट जोन के बहार के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के बच्चों के लिए खोले जायेंगे। वही, खोले जाने वाले स्कूलों में पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके साथ ही, स्कूल में क्लास की क्षमता के सिर्फ एक-तिहाई छात्र ही आएंगे।

साथ ही, टीचिंग और नॉन-टीचिंग भी एक तिहाई ही होंगे। स्कूल बसें अगर चलेंगी तो सिर्फ क्षमता के एक तिहाई बच्चे ही बैठेंगे। बता दे कि, यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा मिली।