आग से हुई फसल-क्षति की भरपाई करेगी सरकार : मंत्री पटेल

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि सरकार आग से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में किसानों को आरबीसी-6 (4) में राहत राशि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने विगत दिनों कुछ जिलों में आग लगने से हुई फसल-क्षति के सर्वे कराने के निर्देश भी दे दिये हैं।

श्री पटेल ने बुधवार को ग्राम उंदराखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि होशंगाबाद के ग्राम बुधवाड़ा से उंदराखेड़ी तक के मार्ग का उन्नयन 4 करोड़ 50 लाख रुपये से किया जायेगा। यह राशि मण्डी निधि से व्यय की जायेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह सहित श्रीमती माया नारोलिया, श्री शिव चौबे, श्री गिरजाशंकर एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।