नई दिल्ली- सोमवार शाम को केंद्र सरकार ने अनलॉक-2 के लिए गाइड लाइन जारी की है। जिसमे लॉक डाउन 31 जुलाई तक कंटेन्मेंट जोन में लागू रहेगा हालांकि कंटेन्मेंट जोन में केवल जरुरी कामों की इजाज़त रहेगी। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार देश में 31 जुलाई तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा, कर्फ्यू के दौरान लोगो की आवाजाही पर रोक रहेगी, हालांकि आवश्यक गतिविधियों की छूट रहेगी।
#UNLOCK2: Schools, colleges, educational & coaching institutions, International flights, metro rail, cinemas, gyms, pools, religious gatherings among others to remain prohibited till July 31st. pic.twitter.com/HdFZTKKrcx
Madhya Pradesh, Apr 09 (ANI): A road leading towards Bhopal railway station in Chandbad locality barricaded as containment area after detection of coronavirus positive during the nationwide lockdown in wake of coronavirus outbreak in Bhopal on Thursday. (ANI Photo)— ANI (@ANI) June 29, 2020