मध्य प्रदेश में 2557 पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी भर्ती, देखें जरूरी अपडेट

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या एमपी व्यापमं ने सरकारी नौकरियों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर 2257 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए एमपीपीईबी द्वारा एक ज्वाइंट एग्जाम कराया जाएगा. एमपीपीईबी ज्वाइंट एग्जामिनेशन 2022 का आयोजन 24 सितंबर को दो शिफ्ट- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 02:30 बजे से शाम 05: 30 बजे तक में किया जाएगा.

Also Read –इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मांगने वाले दो सिपाहियों सहित एक पटवारी निलंबित

एमपीपीईबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू होकर 16 अगस्त 2022 तक चलेगी. आवेदन की वेबसाइट है- http://peb.mp.gov. नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुल 2557 वैकेंसी नोटिफाई की. इसमें 2198 वैकेंसी पर डायरेक्ट भर्ती होगी. जबकि 111 पदों पर भर्ती संविदा से होगी. वहीं, 248 वैकेंसी बैकलॉग है. एमपीपीईबी ने अभी इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है. डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी मिलेगी. आवेदन शुल्क  जनरल-500 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग- 250 रुपये

मध्य प्रदेश में 2557 पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी भर्ती, देखें जरूरी अपडेट

मध्य प्रदेश में 2557 पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी भर्ती, देखें जरूरी अपडेट

 

किन शहरों में होग भर्ती परीक्षा

भर्ती परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, रीवा में किया जाएगा.