गोपाल ताम्रकार का जबलपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 2, 2021

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने आज इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही ताम्रकार ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए पारिवारिक कारण बताए है। बताया जाता है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंन्द्रीय कारागार में अधीक्षक के पद पर पदस्थ गोपाल ताम्रकार ने दिनों के लिए शिक्षा से लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है।

ALSO READ: Covid-19 Vaccination : प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पूरे सप्ताह होगा टीकाकरण

वहीं, इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में कैदियों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखा। उनके टीकाकरण पर विशेष जोर दिया, जिससे किसी भी बंदी व कैदी को कोरोना संक्रमण से न जूझना पड़े। इसके अलावा भी उनके द्वारा जेल में कराए गए कार्य अस्मरणीय रहे। आपको बता दें कि, ताम्रकार ने 25 वर्षो की सेवा के बाद आज उन्होने स्वेच्छिक सेवानिवृति से सारे दस्तावेज जेल मुख्यालय व गृह विभाग को भेज दिए।

साथ ही उनका कहना है कि नियमानुसार उनका रिटायरमेंट 30 जून 2020 को होना था लेकिन शासन द्वारा सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कर दी। जिसके चलते वे रिटायर नहीं हो सके, उन्होने स्वेच्छिक सेवानिवृति को लेकर लिए गए। इस्तीफे के निर्णय पर कहा कि कुछ पारिवारिक कारणों से यह निर्णय लिया है। उन्होने अपना इस्तीफा देते हुए यह भी कहा कि मैने 25 वर्ष सेवा की है, अब पेंशनर की श्रेणी में आ गया हूं, मुझे 2 सितम्बर को सेवानिवृत कर दिया जाए।