छात्रों के लिए खुशखबरी! अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, नया आदेश जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 11, 2024

School Holidays News : भीषणगर्मी के चलते प्रदेशभर में इन दिनों स्कूलों के चालू होने पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में छात्रों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। हालाँकि यह आदेश एमपी के स्कूलों के लिए नहीं बल्कि बिहार के लिए जारी किए गए है। यह फैसला बिहार में तेज गर्मी के चलते लिया गया है। ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

गौरतलब है कि गर्मी ने इस बार पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कई प्रदेशों में तो गर्मी ने कई लोगों की जान ले ली है। वहीं कई लोग बीमार होते हुए नजर आये। इसी के चलते द्वारा स्कूलों को आगामी 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह नया आदेश बढ़ती गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।

इस आदेश के साथ-साथ मौसम की जानकारी भी सरकारी द्वारा दी गई है। जिसमें मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून तक राज्य में कई जगहों पर उष्ण लहर की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया गया है। इसी के मद्देनजर बिहार में 11 से 15 जून तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। स्कूलों में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी छुट्टी दी गई है।

छात्रों के लिए खुशखबरी! अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, नया आदेश जारी

गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने 7 जून को एक आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार 10 जून सोमवार से फिर स्कूल खोले जाने थे। परन्तु अब तारीख में बदलाव करते हुए 15 जून किया गया है। तब तक बिहार में गर्मी का पारा थोड़ा कम हो जाएगा और छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी।