MP

सांसदों के लिए खुशखबरी, सरकार ने वेतन और पेंशन में की बढ़ोतरी, अब मिलेगी इतनी सैलरी

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 24, 2025
MP Salary Hike

MP Salary Hike : केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में महत्वपूर्ण वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी। केंद्र सरकार ने महंगाई को देखते हुए सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत सांसदों के वेतन और पेंशन में बदलाव किया है।

पहले 1,00,000 रुपए मासिक वेतन पाने वाले सांसदों को अब 1,24,000 रुपए प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा, सांसदों के दैनिक भत्ते में भी वृद्धि की गई है। पहले जो भत्ता 2,000 रुपए था, उसे अब 2,500 रुपए कर दिया गया है।

पूर्व सांसदों की पेंशन में भी बढ़ोतरी

सांसदों के लिए खुशखबरी, सरकार ने वेतन और पेंशन में की बढ़ोतरी, अब मिलेगी इतनी सैलरी

पूर्व सांसदों की मासिक पेंशन 25,000 रुपए से बढ़ाकर 31,000 रुपए कर दी गई है। साथ ही, 5 साल से अधिक सेवा करने वाले सांसदों के लिए अतिरिक्त पेंशन में भी इज़ाफा किया गया है। यह पेंशन अब 2,500 रुपए प्रति माह होगी, जो पहले 2,000 रुपए थी।

महंगाई को ध्यान में रखते हुए वेतन में किया गया संशोधन

सरकार ने यह कदम पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई (Cost Inflation Index) को ध्यान में रखते हुए उठाया है। आरबीआई द्वारा निर्धारित महंगाई दर और लागत सूचकांक के आधार पर सांसदों का वेतन और पेंशन संशोधित किया गया है। इस बढ़ोतरी से वर्तमान और पूर्व सांसदों को वित्तीय राहत मिलेगी।

कर्नाटक सरकार के फैसले के बाद आई केंद्रीय सरकार की घोषणा

यह कदम कर्नाटक सरकार द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100 प्रतिशत वृद्धि के फैसले के बाद लिया गया है। कर्नाटक विधानमंडल में इस पर गर्मा-गर्म बहस भी हुई थी। केंद्र सरकार का यह फैसला भी इसी संदर्भ में आया है।

DA बढ़ोतरी पर भी जल्द आ सकता है फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी का फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है। अगर यह मंजूरी मिलती है, तो जनवरी 2025 से यह बढ़ोतरी लागू हो जाएगी और कर्मचारियों को एरियर के रूप में पिछली तीन महीनों की सैलरी भी मिल सकती है।