Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के जिन अधिकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिला है। उसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें पुरानी पेंशन योजना देने की घोषणा की है।
बता दे कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 75 पीसीएस अधिकारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया है। यह वह अधिकारी है, जिनकी जॉइनिंग नई पेंशन योजना लागू होने के बाद हुई थी लेकिन भर्ती के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले जारी किया गया था।

पुरानी पेंशन योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अब इन कर्मचारियों अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। रिटायरमेंट के बाद अब उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। 1 अप्रैल 2005 से नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी।
कुछ अधिकारी ऐसे भी थे, जिन्होंने भर्ती का विज्ञापन तो इससे पहले भरा था लेकिन उनकी जॉइनिंग इसके बाद हुई थी। केंद्र सरकार ने इसके आधार पर आदेश जारी किया था और राज्य को भेजा था कि वह अपने यहां भी इसे लागू कर सकते हैं।
अधिकारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ
इसके आधार पर उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कट ऑफ डेट 28 मार्च 2005 से पहले रखी गई थी। जिन कर्मियों को इसका लाभ मिला है, उनमें अर्चना ओझा देवेंद्र सिंह मनोज कुमार सरोज वंदिता श्रीवास्तव दयानंद प्रसाद शैलेंद्र चौधरी देवेंद्र प्रसाद रेशमा सहाय सहित विनीत मिश्रा आलोक वर्मा नवीन प्रसाद हिमांशु गौतम और अन्य शामिल है।