कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बढ़ा मानदेय, भत्ते में हुई बढ़ोतरी, दी जाएगी अनुग्रह राशि

सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 6 महीने के वेतन अथवा सवा लाख रुपए की राशि में से जो भी कम हो, प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Allowances Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 1 अप्रैल 2025 से उन्हें बढे हुए दर के अनुसार भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए मेयर इन काउंसलिंग की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

दरअसल ग्वालियर मेयर इन काउंसलिंग की बैठक आयोजित की गई थी। पीएम इ बस सेवा के अंतर्गत बसों के संचालन के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी अधूरे संरचना के दूसरे चरण के तहत पूर्व विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सड़कों के निर्माण के लिए शासन से अनुदान ना मिलने पर निगम निधि से बनाने की भी स्वीकृति दी गई है।

अनुग्रह राशि 6 महीने के वेतन अथवा सवा लाख रुपए की राशि 

मेयर सिकरवार अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसमें निगम में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 6 महीने के वेतन अथवा सवा लाख रुपए की राशि में से जो भी कम हो, प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से बढ़े हुए दर से गृह भाड़ा भत्ता 

वहीं राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह निगम कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2025 से बढ़े हुए दर से सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता भुगतान करने की भी स्वीकृति दी गई है।

मानदेय में भी बढ़ोतरी का निर्णय

इतना ही नहीं ग्राम रोजगार सहायक के मानदेय में भी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। ऐसे में इन कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही 1 अप्रैल से उन्हें इस सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके साथ ही उनके खाते में 20000 रूपए तक की राशि देखी जाएगी