गोंडा एसिड अटैक : प्रियंका के वार से गरमाई सियासत, योगी सरकार पर किया तीखा प्रहार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 13, 2020

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद अब यूपी के गोंडा में हुई घटना को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के गोंडा में 3 दलित नाबालिग बहनों पर हुए एसिड हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही प्रियंका ने इस दौरान योगी सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर प्रहार किया. वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, उत्त्तर प्रदेश की सरकार ने राजनीतिक रूप से प्रदेश भर में ऐसे अपराधियों को स्वीकार कर लिया है, जो कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध करते हैं. 17, 10 और 8 वर्ष की आयु के इस व्यक्ति की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं जब किसी ने प्रवेश किया और उन पर एसिड फेंक दिया. प्रियंका ने अपने ट्वीट में पीड़ित बेटियों के पिता का वीडियो भी साझा किया है. प्रियंका ने ट्वीट में आगे लिखा कि, प्रदेश सरकार महिलाओं पर जुल्म करने वालों को न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है.

आपको इस बात से अवगत करा दें कि, यूपी के गोंडा नामक जिले में सोमवार रात घर में सो रही तीन दलित नाबालिग बहनों पर एसिड फेंक दिया गया था. फिलहाल बच्चियों का उपचार स्थानीय जिला अस्पताल में जारी है. इस हमले में एक मासूम के चेहरे पर एसिड गिरा है, जबकि अन्य दो बहनें मामूली रुप से घायल हुई है. इस मामले में पीड़ित बेटियों के पिता ने बताया है कि, उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है. जबकि दूसरी ओर अब तक एसिड फेंकने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. यह घटना गोंडा के अंतर्गत आने वाले पसका परसपुर गांव की है.