Gold Rate Today : इंदौर, रतलाम और उज्जैन में ये है सोने-चांदी के भाव, जानें रेट्स

Gold Rate Today : एक बार फिर सोने-चांदी (Gold Silver) के दाम में उछाल देखने को मिला है। लगातार इनके दाम में बदलाव हो रहे हैं। दरअसल, विदेशों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में उछाल के साथ भारी सट्टेबाजी और निवेशकों की भरपूर खरीदी सोने के दाम में 20 डालर का उछाल और चांदी के दाम में 25 सेंट उछलकर 23.59 सेंट प्रति औंस पर आ गया है। जिसके चलते पूर्वी यूरोप में भू-राजनैतिक में काफी ज्यादा तनाव बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि यूक्रेन और रूस में सीधी लड़ाई छिड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं अमेरिका में भी महंगाई बढ़ने के बाद निवेशक महंगी धातुओं के पीछे आकर्षित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आज भारतीय बतरों में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है। दरअसल, लगातार सोने चांदी के दाम में तेजी आने के बाद अप्रैल वायदा सोने में 48400 रुपए पर सपोर्ट है और 49000 रुपए पर प्रतिरोध है।

Must Read : MP News: टनल धंसने से बड़ा हादसा, मिट्टी में दबे 9 मजदूर, 7 का किया रेस्क्यू

Gold Rate Today : इंदौर, रतलाम और उज्जैन में ये है सोने-चांदी के भाव, जानें रेट्स

इसके अलावा चांदी में 61200 पर सपोर्ट और 65000 पर प्रतिरोध है। ऐसे में इंदौर के सराफा बाजार में आज सोने के दाम में 450 रुपए उछलकर 50600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 1200 रुपए उछलकर 64 हजार के पार हो गई है। ऐसे में इंदौर में अभी 64700 रुपए प्रति किलो के भाव से चांदी बिक रही है। वहीं इन दिनों बाजारों में शादी के चलते काफी भीड़ बनी हुई है। ऐसे में सोने चांदी की कई ज्यादा बिक्री भी हो रही है।

बंद भाव –

इंदौर में सोना केडबरीरवा 50600 सोना (आरटीजीएस), 50700 सोना 22 कैरेट (91.60), 46440 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। वहीं शुक्रवार को सोना 50150 रुपए उसके अलावा पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64700 चांदी कच्ची 64800 चांदी (आरटीजीएस) 64900 रु. प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी 63500 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा – सोना स्टैंडर्ड 50700, सोना रवा 50600, चांदी पाट 64500, चांदी टंच 64400, सिक्का 800 रुपए प्रति नग।

रतलाम सराफा – चांदी चौरसा 64500, टंच 64600, सोना स्टैंडर्ड 51300 रवा 51250 रुपए । (आरटीजीएस भाव)।