Gold and Silver Price in MP : करवा चौथ से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में हुई बढ़ोतरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 19, 2021
gold Rate Today

Gold and Silver Price in MP : करवा चौथ से पहले सोने चांदी की कीमतों में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले है। बताया जा रहा है कि सोने की अपेक्षा चांदी में निवेशकों का रुझान नजर आ रहा है। दरअसल, बाजार में बेस मेटल्स में जोरदार तेजी देखी गई। वहीं जिंक से लेकर कापर तक तेजी की ओर है। लेकिन इस साल कीमती धातुएं जरूर निवेशकों को निराश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चांदी में निवेशकों की रुचि नजर आई। लेकिन निवेशकों के नीचे दामों पर लेवाली अच्छी रहने से चांदी के भाव में तेजी रही। सोमवार को इंदौर में चांदी 250 रुपये बढ़कर 64700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

बता दे, चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी तेज रहे हैं। चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 सेंट बढ़कर 23.46 डालर प्रति औंस बोले गए। लेकिन इसके बाद भी भारतीय बाजारों में तेजी को सपोर्ट मिला है। जानकारी के अनुसार, एमसीएक्स पर सोना का फ्यूचर्स कांट्रैक्ट बढ़कर 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के सीमित दायरे में बने रहने से त्योहारी सीजन में घरेलू ग्राहकों का उत्साह बना हुआ है। इंदौर सराफा में सोने में छुटपुट ग्राहकी रहने से भाव मजबूती पर टिके रहे। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1772 नीचे में 1761 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.46 नीचे में 23.15 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Gold and Silver Price in MP : करवा चौथ से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में हुई बढ़ोतरी

आज का भाव – सोना केडबरी रवा 48650, सोना (आरटीजीएस) 48450, सोना 22 कैरेट (91.60) 44380 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी-रवा 48650 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64700 चांदी कच्ची 64800 चांदी (आरटीजीएस) 64300 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी चौरसा 64450 रुपये पर बंद हुई थी।

आनंद ज्वेर्ल्स भाव – सोना 24 कैरेट 47550, केडबरी 47312, 22 कैरेट 43556, 18 कैरेट 35663 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)।

उज्जैन सराफा – सोना स्टैंडर्ड 48800, सोना रवा 48700, चांदी पाट 64600, चांदी टंच 64500, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा – चांदी चौरसा 64300, टंच 64400, सोना स्टैंडर्ड 48650 रवा 48600 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।