‘भगवानों को राजनीति से दूर रखा जाए’: तिरूपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने TDP सरकार से पूछे सख्त सवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 30, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तिरूपति प्रसादम विवाद पर आंध्र प्रदेश सरकार से सवाल किया और कहा कि जब यह स्पष्ट नहीं है कि लड्डू बनाने के लिए मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया था तो प्रेस में जाने की क्या जरूरत थी। अदालत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ”कम से कम हम उम्मीद करते हैं कि देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाएगा।

कोर्ट ने आंध्र सरकार के वकील से कहा कि लैब रिपोर्ट से पता चलता है कि जिस घी का टेस्ट किया गया था, वह रिजेक्टेड सैंपल था. इसमें कहा गया कि एसआईटी जांच का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। न्यायमूर्ति बीआर गवई ने वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा से पूछा कि क्या जो घी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, उसका उपयोग प्रसादम बनाने में किया गया था। लूथरा ने कहा कि इसकी जांच चल रही है।

न्यायमूर्ति गवई ने कहा, “तो फिर तुरंत प्रेस में जाने की क्या जरूरत थी? आपको धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की जरूरत है।” लूथरा ने कहा कि लोगों ने शिकायत की कि लड्डू का स्वाद ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सबूत मांगा कि प्रसादम बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था।