गोवा सरकार ने दी Ivermectin के इस्तेमाल को मंजूरी, मंत्री राणे ने दी जानकारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 10, 2021

देश में कोरोना के कारण सभी राज्यों की हालात काफी नाजुक है, ऐसे में गोवा में भी कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदिया लगाई गई है, लेकिन इस कोरोना महामारी के बीच गोवा सरकार ने आज कोरोना मरीजों के इलाज में आइवरमेक्टिन दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, साथ ही राज्य सरकार ने 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को इस दवाई के इस्तेमाल की मंजूरी दी है, ख़ासकर इस दवा का उपयोग बुख़ार के लिए किया जाता है।


इस दवा की मंजूरी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया है कि, ‘आइवरमेक्टिन दवा सभी हेल्थ सेंटर्स पर मिलेगी, ये दवा सभी लोगों को लेनी होगी चाहे उनमें कोरोना के लक्षण हों या नहीं, हम इस दवा का इस्तेमाल प्रिवेंटिव क्योर यानी बचाव के रूप में कर रहे हैं, सरकारी हेल्थ सेंटर्स पर सभी मरीजों के ये दवा मिलेगी।’

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इस दवाई के उपयोग को लेकर कहा है कि ‘आइवरमेक्टिन 12 MG दवा का इस्तेमाल पांच दिनों तक करना होगा’ साथ ही उन्होंने विदेशो में इस दवा के उपयोग करने की बात कही है। मंत्री राणे ने कहा कि ‘देश में गोवा पहला राज्य है कोविड-19 के इलाज के प्रोटोकॉल में इस दवा को शामिल कर रहा है, हालांकि ये दवा कोरोना संक्रमण नहीं रोक सकती, लेकिन बीमारी को गंभीर होने से बचाने में बेहद कारगर है।’