Go First ने रद्द की अपनी सभी फ्लाइट, जानें कब तक रहेगी हवाई यात्राएं बंद

mukti_gupta
Published:
Go First ने रद्द की अपनी सभी फ्लाइट, जानें कब तक रहेगी हवाई यात्राएं बंद

Go First एयरलाइन में फंड की भारी कमी के कारण अपनी हवाई यात्राओं को रद्द करना पड़ रहा है। कंपनी ने 9 मई तक अपनी विमान सेवाएं रद्द कर दी इसके साथ ही एक बयान जारी कर बताया कि 9 मई तक सभी यात्राएं रद्द कर दी गयी है इसके साथ ही कंपनी का टिकट बुक करने वाले यात्रियों से इसके लिए माफी भी मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी की ओर से इंजन नहीं मिल पाने के कारण गो फर्स्ट के आधे से ज्यादा विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एयरलाइंस ने अपने करीब 50 विमानों को ग्राउंड कर दिया है, जिसके कारण कंपनी के कैश फ्लो पर काफी बुरा असर हुआ है। हालाँकि इस पूरे मामले पर सरकार लगातार नजर बनाये हुए है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गो फर्स्ट की हर संभव मदद की जा रही है और सरकार इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।

Also Read : एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में किया ढेर

इसी बीच फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है। मीडिया से बातचीत के दौरान यात्री हरेंद्र ने बताया कि कम्पनी से पूछे जाने पार रुपये वापस कब तक आएंगे इसका कुछ जवाब मिला। मेरे सारे जरूरी काम रुक गए हैं। अब मैं घर वापस जा रहा हूं।